शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, सचिव रवि प्रकाश,सह सचिव चंदन कुमार,कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद,अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला एवं विज्ञान मेला के निर्णायक पूर्व छात्र शिवम प्रकाश, डॉ विकाश कुमार, डॉ सजल गर्ग, अभय कुमार शर्मा, सौरभ कुमार सिंह, सुमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता, ॐ, माँ सरस्वती, भारतीय वैज्ञानिक नागार्जुन, जगदीशचंद्र बसु और सुश्रुत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।
विज्ञान प्रदर्शनी मेला में शिशु, बाल व किशोर वर्ग से कुल 90 प्रकार के विभिन्न मॉडल तैयार किए गए थे। जिसका अवलोकन उद्घाटनकर्ता ने किया।

विज्ञान मेला का आयोजन से बच्चों में अन्वेषण व रचनात्मक का विकास होता है : रविकांत
विज्ञान प्रदर्शनी मेला के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुझान इस तरह के विज्ञान मेले के माध्यम से होती है। भैया बहनों के अथक परिश्रम से विज्ञान मेला में प्रदर्शनों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति नई खोज के साथ उनके मस्तक में ऊर्जा का संचार होता है। विज्ञान मेला का आयोजन से बच्चों में अन्वेषण व रचनात्मक का विकास होता है।
इससे उनके सोचने समझने की शक्ति का भी विकास होता है इसलिए ऐसे आयोजन में ना सिर्फ बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए, बल्कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे मेले या आयोजनों में जरूर लाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह विज्ञान मेला प्रान्त के योजनानुसार होता है, इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रांतीय विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर, बरगंडा गिरिडीह में भाग लेंगे।















