---Advertisement---

सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन, बच्चों ने 90 प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किया

On: October 4, 2024 3:09 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, सचिव रवि प्रकाश,सह सचिव चंदन कुमार,कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद,अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला एवं विज्ञान मेला के निर्णायक पूर्व छात्र शिवम प्रकाश, डॉ विकाश कुमार, डॉ सजल गर्ग, अभय कुमार शर्मा, सौरभ कुमार सिंह, सुमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता, ॐ, माँ सरस्वती, भारतीय वैज्ञानिक नागार्जुन, जगदीशचंद्र बसु और सुश्रुत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।

विज्ञान प्रदर्शनी मेला में शिशु, बाल व किशोर वर्ग से कुल 90 प्रकार के विभिन्न मॉडल तैयार किए गए थे। जिसका अवलोकन उद्घाटनकर्ता ने किया।

विज्ञान मेला का आयोजन से बच्चों में अन्वेषण व रचनात्मक का विकास होता है : रविकांत

विज्ञान प्रदर्शनी मेला के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुझान इस तरह के विज्ञान मेले के माध्यम से होती है। भैया बहनों के अथक परिश्रम से विज्ञान मेला में प्रदर्शनों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति नई खोज के साथ उनके मस्तक में ऊर्जा का संचार होता है। विज्ञान मेला का आयोजन से बच्चों में अन्वेषण व रचनात्मक का विकास होता है।

इससे उनके सोचने समझने की शक्ति का भी विकास होता है इसलिए ऐसे आयोजन में ना सिर्फ बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए, बल्कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे मेले या आयोजनों में जरूर लाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह विज्ञान मेला प्रान्त के योजनानुसार होता है, इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रांतीय विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर, बरगंडा गिरिडीह में भाग लेंगे।

इसके उपरांत वहाँ स्थान प्राप्त क्षेत्र और फिर अखिल भारतीय स्तर पर उज्जैन जाएंगे।विज्ञान मेला तीन वर्गो में आयोजित की गई थी। शिशु वर्ग में कक्षा 4 और 5 के भैया बहन, बाल वर्ग कक्षा 6 से 8 तक तथा किशोर वर्ग कक्षा 9 और 10 के भैया-बहनों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल का प्रदर्शन किया।

बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए
गति के प्रकार, 3D , सेंसर पर आधारित, पेट्रोल व स्टीम इंजिन, सोलर सिस्टम, टाइप्स ऑफ हाउस, स्पेस साइंस आदि विभिन्न प्रकार के मॉडल भैया- बहनों द्वारा प्रदर्शित किया गया।आगन्तुक दर्शकों ने भैया- बहनों से प्रदर्श संबंधित जिज्ञासा का समाधान किया। निर्णायकों को समिति के अधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र, दैनंदिनी, उत्सर्ग पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया। आगन्तुक दर्शकों में रवि प्रकाश बब्लू, संजीव कुमार सिंह, पत्रकार शुभम जायसवाल, लखन मेहता, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, निधि भारती आदि उपस्थित थे।

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में आचार्य कौशलेंद्र झा, नीरज सिंह, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव अविनाश कुमार, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, सुजीत  दुबे, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, अंकित जैन, अशोक कुमार, प्रसुन्न कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, सत्येंद्र प्रजापति,दिनेश कुमार, कृष्ण मुरारी, आचार्या नीति कुमारी, प्रियम्बदा, सुप्रिया कुमारी, रेणु पाठक, सलोनी कुमारी, नेहा द्वय, तन्वी जोशी की महती भूमिका रही।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now