---Advertisement---

मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत विधायक ने किया बिजली बिल माफ़ी प्रमाण पत्र वितरण

On: October 5, 2024 3:43 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा घोड़ाबांधा में विधायक के निर्देश पर किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और माफ किए गए बिजली बिल के उपभोक्ता के बीच में प्रमाण पत्र वितरण किया। एवं कार्यक्रम के दौरान बिजली बिल से संबंधित (जैसे:- ख़राब मीटर, बड़ा हुआ बिल, मीटर चेंज, नाम ट्रांसफर )आदि सभी समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया।

मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत लोगों के पुराने बकाया बिजली बिल माफ किये जा रहे है,साथ ही नए बिलों में 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना से राज्य के लाखों गरीब परिवारों को फायदा होगा और उनके ऊपर से बिजली बिलों का बोझ कम होगा। हेमंत सरकार की इस योजना से ना केवल लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा,बल्कि उनके वित्तीय बोझ में भी कमी आएगी..

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now