---Advertisement---

गढ़वा: अजय मेटल ने कई गांवों का भ्रमण कर मांगे वोट

On: October 5, 2024 12:50 PM
---Advertisement---

गढ़वा: इस वर्ष का शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है, पूरे देश भर में आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा पुजा महोत्सव आरंभ हो चुका है। उधर झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का भी तिथि बहुत जल्द घोषित होने वाला है उसके मद्देनजर देखते हुए गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने के नेतृत्व में लगातार पैंतालीस दिनों से बदलाव यात्रा चल रहा है। उसी दौरान नवरात्र के द्वितीय दिन, गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरुवा के कजराठ, हडकुडी, बिछिया दामर, देवगाना, कारियई जरही यूरिया टोला सहित सदर प्रखंड के असेया, रंका, बरदागा, कमता डाटमा में जनसंपर्क कर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पूजा पंडाल का भी भ्रमण किया। तथा नवरात्र पाठ के सुअवसर पर पूजा समिति सोहबरिया द्वारा बीते दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसका बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी अजय मेटल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। जहां लोगों को शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए माता रानी से कामना किया की सोहबारिया के साथ साथ गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता के उपर मां दुर्गे की कृपा बनी रहे। क्षेत्र में अमन चैन भी कायम रहे।

आगे राजनितिक परिदृश्य एवं विकास पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा में 15% वाले लोग ही आज 70 वर्षों से राज करते आ रहे हैं लेकिन गढ़वा विधनसभा क्षेत्र का जितना होना चाहिए कुछ भी कायाकल्प नहीं हुआ है। अब जनता जागरूक हो चुकी है फिर भी लोग मानसिक गुलाम हैं। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा। इस लोकतंत्र में बाबा साहेब ने वोट देने का अधिकार दिया है जो उस मत की ताक़त से किसी भी गरीब का बेटा को राजा बना सकता है पर आज वह ताक़त लोग चंद पैसे तथा दारू मुर्गा पर बेच देते हैं जिसका खामियाजा कई पीढियों तक भुगतना पड़ता है। जिसका उदाहरण इस पीढ़ी में हम सब हैं। हमारे वंचित समाज को हर युग में उपेक्षा तथा षडयंत्र किया गया है पूरे धरती पर महान धनुर्धर वीर एकलव्य को भी षडयंत्र के तहत दान में अंगूठा मांग लिया गया था, और आज भी बहला फुसला कर वोट रूपी अंगूठा मांग लेते हैं इसलिए अब अपने सुख-दुख के साथी अजय मेटल को ही मतदान रुपी अंगूठा दें, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सम्मान में हर दम खड़ा रहेगा।

वहीं उपस्थित अजय मेटल के विचार व व्यक्तित्व से प्रभावित होकर अन्य पार्टी छोड़ कर प्रत्येक दिन सैकड़ों लोगों ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम रहें हैं। समस्त लोगो ने श्री मेटल को विधायक बनाने का भरोसा दिलाया तथा संकल्प लिया। अबकी बार गढ़वा विधानसभा चुनाव में निषाद समाज सहित सर्वजन एकता एवं बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों का प्रयास से बदलाव निश्चित होगा।

साथ में ज़िला महा सचिव शिवशंकर मेहता, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामलाल नंदा पासवान,ज्ञानी राम,मल्लाह, डंडा प्रखंड अध्यक्ष नंदू राम, बिरेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, दिनेश चौधरी,ललन चौधरी, बबलू चौधरी, यमुना चौधरी, एवं सैकडो के संख्या में लोग उपस्थिति थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें