---Advertisement---

मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

On: October 9, 2024 3:04 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: बॉलीवुड के लिजेंड अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार दिया गया।

यह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड है। मंच पर पुरस्कार प्राप्त करने से पहले अभिनेता अपने सफर की झलक देखकर कार्यक्रम के दौरान भावुक हो गए। हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद व्यक्तिगत रूप से वह सम्मान को ग्रहण करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे। अभिनेता ने पुरस्कार स्वीकार किया और मंच पर राष्ट्रपति के साथ तस्वीर खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने दर्शकों को संबोधित किया और कुछ अनसुने किस्से भी लोगों के साथ साझा किए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now