---Advertisement---

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर झारखंड में एक दिवसीय राजकीय शोक, सीएम हेमंत ने की घोषणा

On: October 10, 2024 2:12 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बृहस्पतिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा जी के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है।’

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स प्रोफ़ाइल में लिखा कि, रतन टाटा एक सच्चे राष्ट्रवादी थे। उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है. वे एक-एक देशवासियों के दिलों में राज करते थे। इनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर इस पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा अंतिम बार 2 और 3 मार्च 2021 में झारखंड आए थे, जब उन्होंने जमशेदपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन की खबर देर रात मिलते ही शहर के लोग पूरी तरह से स्तब्ध रह गए। हालांकि लोगों को यह पहले से ही जानकारी थी कि रतन टाटा पिछले दो दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन जैसे ही उनके निधन की खबर मिली, टाटा समूह में काम करने वाले कई अधिकारी-कर्मचारी और उनके साथ काफी वक्त बिताने वाले शहर के कई लोगों के आंखों से आंसू छलक आए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद कार क्षतिग्रस्त और लगाई गई आग, सीसीटीवी में कैद

झारखंड:फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना,सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी भारी नुकसान, ट्रेन परिचालन ठप

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम