मुरी:-आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने हेतु सिल्ली पुलिस उपाधीक्षक अनुज उरांव एवं मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार के द्वारा मुरी पुरुलिया अंतरराज्यीय सीमा का निरीक्षण किया गया। सीमा पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को चुनाव से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई

अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध सामग्री का आवागमन, मादक पदार्थ, शराब और अन्य नशीली वस्तुओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले अन्य वस्तुएं जैसे नगद रुपए, हथियार आदि पर रोकथाम हेतु जांच में तेजी लाने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी मतदान केन्द्रों का गहन निरीक्षण भी किया गया एवं निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर पाए गए कमियों में सुधार लाने के लिए कहा गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद रहे।
