---Advertisement---

बिशुनपुरा: दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

On: October 18, 2024 1:36 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा-श्री बंशीधर नगर मुख्य सड़क पर पिपरी गांव के समीप दो मोटरसाइकल की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी है।

जानकारी के अनुसार रमना थाना क्षेत्र के रामसुरज वियार पिता महेंद्र वियार ग्राम कर्णपुरा जो बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सारो में अपने बहन बहनोई के यहां से बिशुनपुरा की ओर आ रहा था। जबकि रंजीत कुमार चंद्रवंशी (उम्र 19वर्ष) पिता कन्हाई चंद्रवंशी ग्राम पिपरीकला जो बिशुनपुरा से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम यह दोनों मोटरसाइकल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमे पिपरी कला गांव के युवक रंजीत कुमार के सिर में गम्भीर चोट आ गई थी। घटना की सूचना पर बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए श्री वंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहाँ डॉक्टर ने रंजीत की स्थित गम्भीर देख गढ़वा सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहीं गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक का अत्यंपरिक्षण के बाद शव पिपरी गांव आते ही मातम सा छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने पिपरीकला बांकी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। वही रामसुरज वियार का इलाज चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now