बिशुनपुरा: प्रतिभा खोज परीक्षा में 164 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

On: October 20, 2024 3:34 PM

---Advertisement---
अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति गढ़वा, प्रतिभा खोज परीक्षा सत्र 2024-2025 के तहत बिशुनपुरा प्रखन्ड मुख्यालय स्थित राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा के केन्द्र पर रविवार को विद्या भारती हाई स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, सरस्वती ज्ञान मंदिर, बाल विकास विद्यालय एवं एसजीएम पब्लिक स्कूल पतहरिया के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में ग्रुप ए में 84, ग्रुप बी में 45, ग्रुप सी में 22 एव ग्रुप डी में 14 सहित कुल 165 छात्र छात्राओं मे से ग्रुप बी का एक छात्र अनुपस्थित रहा। कुल 164 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र अंग्रेजी में था, जिससे छात्रा-छात्राएं काफी परेशान दिखें।
वही परीक्षा केन्द्र पर शिक्षकों द्वारा री-परीक्षा की मांग जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति से किया है। मौके पर शिक्षक भोलानाथ साहु, रामेश्वर राम, अशोक कुमार मेहता, संजय विश्वकर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, मुकेश चन्द्रबन्शी, विष्णु प्रजापति, रविन्द्र देव, रामरती मेहता, संतोष कुमार गुप्ता सहित शिक्षको ने बताया कि प्रवेश पत्र में हमलोगों ने हिन्दी एव अंग्रेजी दोनों माध्यम से परीक्षा लेने हेतु फार्म भरा था मगर परीक्षा में छात्र छात्राओं को प्रश्न पत्र में केवल अंग्रेजी माध्यम से प्रश्न पूछे गए है। इसलिए हम सभी शिक्षकों ने फिर से परीक्षा लेने की मांग की है।