जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में आतंकवादियों के हमले में 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और 5 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। अधिकारियों ने बताया है कि इस गोलीबारी में जिन तीन लोगों की मौत हुई है वे टनल के काम के लिए यहां आए हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। घटना की सूचना मिलते ही हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जानकारी ते मुताबिक आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है।