---Advertisement---

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, सीएम हेमंत इस सीट से लडेंगे चुनाव

On: October 23, 2024 3:20 AM
---Advertisement---

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए सत्ताधारी दल- झामुमो ने 35 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

जिन 35 सीटों के प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है उनमें हेमंत सोरेन के अलावा राजमहल से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, दुमका से बसंत सोरेन, मधुपुर से हफीजुल हसन, सारठ से उदय शंकर सिंह, गांडेय से कल्पना मुर्मू सोरेन, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, डुमरी से बेबी देवी, चंदनकियारी से उमाकांत रजक, बहरागोड़ा से समीर कुमार मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, जुगसलाई से मंगल कालिंदी, पोटका से संजीव सरदार, ईचागढ़ से सविता महतो, चाईबासा से दीपक बिरुआ, मांझगांव से निरल पूर्ति, मनोहरपुर से जगत मांझी, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खरसावां से दशरथ गागराई, तमाड़ से विकास मुंडा, तोरपा से सुदीप गुड़िया, गुमला से भूषण तिर्की, लातेहार से वैद्यनाथ राम, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर, जमुआ से केदार हाजरा, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, सिमरिया से मनोज चंद्रा, सिल्ली से अमित महतो, बरकट्टा से जानकी यादव, धनबाद से निजामुद्दीन अंसारी और लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया गया है।

इनमें से मिथिलेश ठाकुर, सविता महतो, संजीव सरदार एवं मंगल कालिंदी ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now