---Advertisement---

भानु के नामांकन सभा में गरजे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कहा- भ्रष्ट झामुमो सरकार की विदाई का समय आ गया है

On: October 25, 2024 4:22 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, सिर्फ गारंटी ही नहीं, गारंटी की गारंटी है,” उक्त बातें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्थानीय गोसाईबाग मैदान में आयोजित भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप शाही की नामांकन सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि सभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि झारखंड की जनता ने प्रचंड महापरिवर्तन का पक्का इरादा कर लिया है। अबकी बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता पूरी ताकत लगा दी है।

मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की भ्रष्ट झामुमो सरकार की विदाई का समय आ गया है और 23 नवंबर को राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजय जुलूस लोकसभा चुनाव के बाद से ही शुरू हो गया था, जिसका प्रमाण हरियाणा के चुनाव में भाजपा की बहुमत वाली सरकार का गठन है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के साथ महाराष्ट्र में भी भाजपा सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जब डबल इंजन की सरकार होगी तो रफ्तार भी डबल होगी और इसे साकार करने का समय आ गया है।

सभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि आज देश का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। जनता के लिए कई जन कल्याण योजना उन्होंने धरातल पर उतारा।उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मंदिर बनाकर अपना वादा पूरा किया है।

उन्होंने आम जनता की नस टटोलते होते हुए कहा कि कमल फूल पर लक्ष्मी विराजमान होती हैं,अगर आपको लक्ष्मी चाहिए तो कमल फूल को झारखंड में खिलाना होगा। मौर्य ने सभा के जरिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लोगों को दिलाया। मौर्य ने उमड़ी जनसैलाब से भाजपा के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील की है।

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक भानु

भ्रष्ट और निकम्मी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है : भानु

भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही भवनाथपुर को अनुमंडल और बंशीधर नगर को जिला बनाने का काम किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का भी आश्वासन दिया। श्री शाही ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को निकम्मी और भ्रष्ट बताते हुए कहा कि इस बार जनता इन्हें 13 नवंबर को जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया जाएगा, और राज्य के शीर्ष सत्ता पर भाजपा का कब्जा होगा। श्री शाही ने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में चल रही सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। पिछले पांच सालों में राज्य में हर विभाग में लूट मची रही। सरकार के मुखिया से लेकर मंत्रियों तक के भ्रष्टाचार के किस्से हर जुबान पर रहे।

इस चुनाव में झारखंड की जनता ऐसे भ्रष्ट और निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकेगी। श्री शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, तो मकान बनाने के लिए बालू मुफ्त,पक्का मकान बनाने के लिए भी सबको पैसे देने, बेरोजगारों को 2000 रुपये प्रतिमाह और ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 11 तारीख को मिलेगा और साल में दो गैस सिलिंडर त्योहार के समय मुफ्त दिये जाने की योजना बनाई है।

इन नेताओं ने सभा को किया संबोधित

सभा में उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, चंदौली सांसद साधना सिंह, श्रवण सिंह गौड़ सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, दयानंद भगत, विकाश स्वदेशी, इंद्रमणि जायसवाल,अशोक सेठ, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,कुमार कनिष्क,विक्रांत सिंह सोनू,राजीव रंजन तिवारी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता,लवली आनंद, विजयालक्ष्मी देवी,राजा सिंह,अनिल गुप्ता,नीरज कुमार,मथुरा पासवान समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं