---Advertisement---

कोकर श्री श्री काली पूजा समिति का 12वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनेगा, अयोध्या राम मंदिर थीम पर बनेगा पंडाल

On: October 25, 2024 3:22 PM
---Advertisement---

रांची: कोकर स्थित बजरंग क्लब द्वारा आयोजित श्री श्री काली पूजा समिति का 12वां वर्षगांठ समारोह इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार के पंडाल की थीम अयोध्या के राम मंदिर की लघु प्रतिकृति पर आधारित होगी, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह आयोजन 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) से शुरू होगा और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा। पूजा समिति ने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से इस पावन अवसर पर सादर आमंत्रित होने की अपील की है।

कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार है:

31 अक्टूबर 2024: मध्य रात्रि में पूजा

1 नवंबर 2024: प्रसाद वितरण, समय: 4 बजे

2 नवंबर 2024: महाआरती, समय: 6 बजे

3 नवंबर 2024: विशाल शोभायात्रा, समय: 6 बजे

यह कार्यक्रम कोकर के बजरंग नगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। बजरंग क्लब के सदस्यों ने इस आयोजन में सभी श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने का अनुरोध किया है ताकि इस धार्मिक आयोजन का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सके।

निवेदक: बजरंग क्लब, बजरंग नगर, कोकर, रांची

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now