मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखण्ड अन्तर्गत एडवांटा इंटरप्राइजेज लिमिटेड यूपीएल समूह के बीज उत्पादक एवं वितरक कंपनी ने शुक्रवार को सिसई प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय छारदा में सी एस आर गतिविधि के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। एडवांटा कंपनी के साउथ एशिया के रीजनल हेड शिशिर सक्सेना, सीनियर साइंटिस्ट प्रभु गौड़ा पाटिल, रिसर्च ट्रायल लीड पुरुषोत्तम, नेशनल टीडी मैनेजर बिपिन चंद्र, जोनल सेल्स हेड अशोक शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे थे। विद्यालय के मुख्य द्वार से अतिथियों को परछन कर मंच तक लाया गया। माला पहनाकर व अंग वस्त्र ओढाकर भव्य स्वागत किया गया। साउथ एशिया रीजनल हेड शिशिर सक्सेना सहित मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने स्वागत भाषण दिए। शिशिर सक्सेना ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि एडवांटा इंटरप्राइजेज लिमिटेड यूपीएल समूह की बीज उत्पादक एवं वितरक कंपनी है। भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी होने के कारण भारत के अलावा विश्व के लगभग 84 देशों में बीजों का व्यवसाय करती है। उन्होंने कहा हमारे हमारे क्षेत्र में एडवांटा सीड्स लगभग 50 से अधिक वर्षों से उच्च क्वालिटी के हाइब्रिड धान, मक्का, सरसों, ज्वार, चारा वाली फसलें के अलावा सब्जी बीज किसानों के लिए उपलब्ध करवाती आ रही है। उन्होंने कहा झारखंड राज्य में गुमला जिला सिसई प्रखंड के अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय छारदा का पहला चयन कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 5 वी तक के विद्यार्थियों को नोट बुक और स्कूल बैग दिया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे और छात्राओं ने, शिक्षा, रोजगार, पलायन पर आधारित सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।














