सिल्ली:- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रांची पुरुलिया सीमा पर जांच के दौरान एक वाहन जिसका गाड़ी नम्बर डब्लु बी 55B 1735 के मालिक संतोष साव जो झालदा के रहने वाले है उनके पास से एक लाख नब्बे हज़ार रुपया बरामद किया गया। वहीं मुरी ओपी प्रभारी कुंदन सिंह ने बताया कि रुपए के बारे में वाहन मालिक से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और ना ही किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बरामद रुपए को जप्त कर लिया गया है।