---Advertisement---

रमना: पुलिस प्रशासन मुस्तैद, संदेह के आधार पर चार युवकों को लिया हिरासत में

On: October 27, 2024 12:03 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज


रमना (गढ़वा): शनिवार की रात्रि रमना थाना प्रभारी और पुलिस बल के द्वारा आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर विधि व्यवस्था जाँच और गश्ती के क्रम में सिलिदाग पंचायत में गुप्त सूचना के आधार छापामारी की। जिसमे चार जुआरियों को दबोच लिया। इसमें तीन रमना पंचायत के और एक सिलिदाग पंचायत के जुआरी को पकड़ कर थाना ले गयी। जिसमे संजीव कुमार, मुना, धर्मेंद्र कुमार और नाटा उर्फ रंजन का नाम शामिल है। बाकी जुआरी भागने में सफल रहे। चूंकि उक्त लोगो के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, जिससे वे बच गये।

ग्रामीणों में यह चर्चा है कि दशहरा बाद से ही सिलिदाग में जुआ हो रहा था, जिसमे गांव के ही लड़के थे। लेकिन गत दिनों से रमना पंचायत के जुआरियों का जमावड़ा हो रहा था, जो जुआ खेलने के दौरान काफी गालिगलौज देर रात्री तक करते रहते थे। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली जिस पर यह कार्रवाई की गयी। इस घटना से जुआरियों में दहशत है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिमेष शान्तिकारी बताया कि आदर्श अचार संहिता के मद्देनज़र गस्ती के दौरान देर रात्रि अंधेरे में कुछ लोगों को बैठा पाया गया। संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। इनके पास से कोई भी आपत्ति जनक सामान नहीं मिला। पूछ-ताछ और सख्त हिदायत के बाद लिखित बांड बना कर उक्त लोगों को छोड़ दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now