---Advertisement---

जेएमएम ने चुनाव आयोग से की झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त समेत 3 अधिकारियों को हटाने की मांग

On: October 28, 2024 3:56 AM
---Advertisement---

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुख्य चुनाव आयुक्त के. रवि कुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि ये अधिकारी बीजेपी के पक्ष में काम कर रहे हैं। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को ई-मेल कर निष्पक्ष चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और दो आईपीएस को चुनाव कार्य से हटाने की मांग की। वहीं भाजपा ने पलटवार कर झामुमो को कठघरे में खड़ा किया है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के. रवि कुमार, आईपीएस अधिकारी संजय आनंद लाटकर और एवी होमकर ने भाजपा के पक्ष में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि आयोग को जानकारी दी गई है कि 27 अक्तूबर को अपराह्न लगभग एक बजे गिरिडीह पुलिस ने जांच के क्रम में एक वाहन को रोका। इसमें कई लोगों के साथ हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू भी थे। इन लोगों ने गंतव्य के बारे में जानकारी नहीं दी तो गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। झामुमो ने आरोप लगाया है कि मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ लाटकर और होमकर ने पद का दुरुपयोग कर गिरिडीह जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया। इसके बाद गिरिडीह पुलिस संरक्षण में सभी यात्रियों को मुक्त कर दिया गया। उन्होंने मांग की है कि इस घटना के संपूर्ण तथ्यों की गहनता से जांच कर इन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जाए और तत्काल प्रभाव से उन्हें निर्वाचन की प्रक्रिया से अलग किया जाए।

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के खिलाफ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग पहुंचा। यहां सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को ज्ञापन सौंप कहा कि सुप्रियो के आरोप अगर सही नहीं हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। भाजपा ने कहा कि झामुमो को मुर्मू के साथ कार में आए लोगों का विवरण सामने लाना चाहिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now