---Advertisement---

गढ़वा: निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित 6 कर्मियों से डीसी ने मांगा स्पष्टीकरण, वेतन स्थगित

On: October 30, 2024 1:25 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2024 के कार्य निष्पादन एवं कार्य/दायित्व से अनुपस्थित रहने संबंधी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आज अन्तर्राज्यीय चेकनाका पर अपने कार्य दायित्व से अनुपस्थित 6 कर्मियों को स्पष्टीकरण किया है।

उपायुक्त ने भंडरिया प्रखंड के कनीय अभियंता-सह-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 76-डालटनगंज, पार्ट के भंडरिया थाना के बड़बड़ चेकपोस्ट पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार यादव, रंका प्रखंड के कनीय अभियंता-सह-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 80-गढ़वा के रंका थाना अंतर्गत गोदरमाना चेकनाका पर कार्यरत जितेंद्र कुमार, नगर ऊंटारी प्रखंड के कनीय अभियंता-सह-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के विलासपुर चेकनाका पर कार्यरत जितेन्द्र कुमार, भवनाथपुर प्रखंड के कनीय अभियंता-सह-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर क्षेत्र के खरौंधी  थाना क्षेत्र के खोखा चेकनाका पर कार्यरत चन्दन कुमार, कांडी प्रखंड के मनरेगा के कनीय अभियंता-सह-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर के हरिहरपुर ओपी के श्रीनगर घाट चेकनाका पर कार्यरत यशवंत कुमार एवं केतार प्रखंड के मनरेगा के सहायक अभियंता-सह-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर के खरौंधी थाना अंतर्गत बजरमरवा चेकनाका पर कार्यरत अमरेंद्र कुमार सिंह को स्पष्टीकरण किया है। उपायुक्त ने कहा है कि अन्तर्राज्यीय राज्य चेकनाका, गढ़वा के नोडल पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि 29 अक्टूबर 2024 को पूर्वाह्न 6:00 बजे से 7:45 तक वेव कास्टिंग एवं दूरभाष के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया। पर्यवेक्षण के क्रम में विभिन्न चेकपोस्ट पर कार्यरत 6 कर्मी निर्वाचन कार्य दायित्व से अनुपस्थित पाए गए हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निदेश के प्रतिकूल है। यह कृत्य सरकारी आदेश की अवहेलना, मनमानेपन एवं घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त ने 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध करने का सख्त निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि क्यों नहीं आपके इस कृत्य के लिए आपके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के आलोक में दण्डनात्मक कार्रवाई की जाए। इन 6 कर्मियों का अगले आदेश तक मानदेय/वेतन भी स्थागित किया गया है। उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को इमानदारी पूर्वक व समयबद्धता के साथ कार्य निष्पादन का निर्देश दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now