---Advertisement---

भवनाथपुर: जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष व जिला प्रवक्ता सहित कई कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

On: November 1, 2024 2:56 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर विस क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से दूसरे दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को टूटकर भाजपा में शामिल होने वाली सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता विजय महतो के नेतृत्व में भवनाथपुर व  विशुनपुरा प्रखंड के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। उक्त सभी को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने आवास पर पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा में शामिल कराया।

भाजपा में शामिल होने पर जेएलकेएम पार्टी के लोगो ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा अपने विस क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए हमसभी भाजपा में शामिल हुए है। कहा कि भवनाथपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास विधायक भानु और भाजपा के द्वारा ही संभव है। कहा कि विधायक के तौर पर भानु प्रताप शाही ही विस क्षेत्र के एकमात्र विकल्प है। 

भाजपा में शामिल होने वालों में जेएलकेएम पार्टी के राजू गुप्ता, दीपक प्रसाद, उपेंद्र गुप्ता, अरुण गुप्ता, प्रेमचंद, रोहित ठाकुर, मुन्ना महतो, उपेंद्र, ओमप्रकाश, नंदन महतो, पप्पू बियार, उदय महतो, अतुल गुप्ता, मिथलेश यादव, मोतीचंद साह, सिपाही साह, राजेश साह, इंद्रदेव बियार, पंकज विश्वकर्मा, फागू, शत्रुधन गुप्ता सहित अन्य लोगो का नाम शामिल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now