---Advertisement---

गढ़वा: मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान, मांगा समर्थन

On: November 2, 2024 2:40 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगते हुए अपने चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मेराल बॉक्साइट साइडिंग़ में मजदूर यूनियन के साथ बैठक कर समर्थन मांगा। मौके पर यूनियन के सभी मजदूरों ने मंत्री ठाकुर में आस्था व्यक्त करते हुए उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया। साथ ही सभी मजदूरों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान सभी ने मंत्री श्री ठाकुर को भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य में हर तबके के लोगों के लिए बेहतर कार्य किया है। अगली बार गढ़वा सहित पूरे राज्य में और तेजी से विकास कार्य होगा। उन्होंने कहा कि यहां मजदूरों की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया गया है। साथ ही जो भी समस्याएं शेष रह गई होगी उसे हर हाल में दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना एवं गरीब मजदूरों के लिए चल रही अन्य सभी योजनाओं को आगे भी जारी रखने के लिए राज्य में हेमंत सोरेन का सरकार बनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भूल से भी यदि भाजपा की सरकार बन गई तो गरीबों की सारी योजनाएं बंद कर देगी। मौके पर मुख्य रूप से अतहर अली सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now