---Advertisement---

पूर्व सीएम चंपई को सरायकेला में शिकस्त देने के लिए सीएम हेमंत की विशेष नजर,ऐसे!

On: November 3, 2024 11:15 AM
---Advertisement---

सरायकेला: पहले कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी से उपेक्षा का शिकार और टिकट न मिलने वाले गणेश महाली को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल कराया उसके बाद उन्हें टिकट देकर झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के खिलाफ खड़ा कर दिया।

खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इन्हें अपनी मौजूदगी में पार्टी में शामिल कर यह एहसास कर दिया कि सरायकेला सीट उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है और वह भाजपा और पूर्व सीएम चंपई को करारा जवाब देने देने के अंदर खाने से पूरी तैयारी में जुटे हैं।


इसी कड़ी में आज सरायकेला के पूर्व युवा भाजपा नेता सम्राट कुमार को खुद अपनी मौजूदगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधिवत सदस्यता दिलवाई। युवा नेता सम्राट कुमार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सन्नी सिंह के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा।


इस मौके पर सम्राट कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार सरायकेला से चंपई सोरेन को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे हमलोग बड़े भाई झामुमो प्रत्याशी श्री गणेश महाली जी के लिए रोज जनसंपर्क अभियान के द्वारा वोट मांगने का काम कर रहे है लोगों का भी आशीर्वाद उन पर है इस बार सरायकेला में प्रचंड जीत कर आएंगे और गणेश महाली सरायकेला का विकास करने का काम करेंगे और झारखंड में पुनः झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनाएंगे और इस बार भाजपा को झारखंड से भागने का काम जनता कर चुकी है जो भी बचा खुचा है सब इस बार साफ हो जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now