ख़बर को शेयर करें।

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन ने आज संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे ‘एक वोट-सात गारंटी’ नाम दिया गया है। इंडिया गठबंधन की ओर से जिन सात गारंटियों का ऐलान किया गया है उसमें पहली गारंटी 1932 आधारित खतियान की है. इसके बाद दूसरी गारंटी मईया सम्मान योजना को लेकर की गई है. तीसरी गारंटी सामाजिक न्याय की है. चौथी गारंटी खाद्य सुरक्षा को लेकर के की गई है। वहीं, पांचवीं गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी हुई है। छठी गारंटी शिक्षा से तो वहीं आखिरी और सातवीं गारंटी किसानों के कल्याण से जुड़ी है।

ये है सात गारंटी:-

1- खतियान की गारंटी: 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को पूरा करने का वादा किया गया है।

2- मंईयां सम्मान की गारंटी: दिसंबर 2024 से मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

3- सामाजिक न्याय की गारंटी: एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने का वादा किया गया। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गरुन को पूरा किया जाएगा।

4- खाद्य सुरक्षा की गारंटी: राशन वितरण 7 किलोग्राम प्रति व्यक्ति किया जाएगा। साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपए में दिया जाएगा।

5- रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी: झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, 15 लाख रुपए तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

6- शिक्षा की गारंटी: राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी. सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

7- किसान कल्याण की गारंटी: धान की MSP को 2,400 से बढ़ाकर 3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का वादा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *