गढ़वा: निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात गढ़वा जिले में अब तक किए गए कार्रवाई एवं 80- गढ़वा एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्धारित संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को किया जा रहा है। एमसीसी के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो भिविंग टीम के माध्यम से असामाजिक तत्वों, अवैध शराब समेत अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उपरोक्त FST, SST, VST, VVT जिले के सभी प्रखंडों में 24*7 कार्यरत है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक संग संयुक्त रूप से इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं c-Vigil App के माध्यम से अब तक जो भी मामले प्रकाश में आए, उनका डिस्पोजल किया जा रहा है। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित गढ़वा जिलान्तर्गत 15 अक्टूबर 2024 से 05 नवम्बर 2024 के मध्य चेकिंग के दौरान अब तक कुल 2 करोड़ 70 लाख 97 हज़ार 664 रुपये का अवैध सामग्री/नकद राशि ज़ब्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अन्तर्गत गढ़वा जिला के 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 419614 मतदाता हैं, जिसमें 214962 पुरुष एवं 204652 महिला मतदाता है। वहीं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 440321 मतदाता हैं, जिसमें 228076 पुरुष एवं 212245 महिला मतदाता है। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में PWD मतदाताओं की कुल संख्या 9153 है, जिसमें 4816 पुरुष एवं 4337 महिला मतदाता है एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में PWD मतदाताओं की कुल संख्या 8619 है, जिसमें 4678 पुरूष एवं 3941 महिला मतदाता है। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 20759 मतदाता हैं, जिसमें 8649 पुरुष एवं 12110 महिला मतदाता है। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 21049 मतदाता है जिसमें 8985 पुरूष एवं 12064 महिला मतदाता हैं। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2341 मतदाता हैं, जिसमें 955 पुरूष एवं 1386 महिला मतदाता है। जबकि 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2448 मतदाता है जिसमें 1102 पुरुष एवं 1346 महिला मतदाता है। विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त गढ़वा जिलान्तर्गत 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में Women Managed PS-07, Youth Managed PS-02, PWD Managed PS-01 and Unique PS-02 स्थापित किया गया है। वहीं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में Women Managed PS-03 and Unique PS-01 स्थापित किया गया है। गढ़वा जिलान्तर्गत 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 45 मतदान केन्द्र भवनों पर कुल 45 Micro-Observers की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो उक्त मतदान केन्द्र भवनों में अवस्थित कुल 124 मतदान केन्द्रों हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 51 मतदान केन्द्र भवनों पर कुल 51 Micro-Observers की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो उक्त मतदान केन्द्र भवनों में अवस्थित कुल 168 मतदान केन्द्रों हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

विधानसभा निर्वाचन की घोषणा की तिथि से अबतक जिले में कुल 3 अवैध हथियार, 18 कार्टरिज एवं 03 किग्रा० विस्फोटक भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सारे कार्य पूर्ण हो चुके हैं। EVM कमिश्निंग का कार्य 05 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 09 नवंबर तक चलेगा। उन्होने गढ़वा जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु निर्धारित मतदान दिवस- 13.11.2024, दिन बुधवार को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि 15 अक्टूबर 2024 को एमसीसी लागू होने के पश्चात विभिन्न चेकपोस्ट पर अब तक अवैध देशी शराब, विदेशी शराब, चुलाई शराब, जावा महुआ, गांजा, ड्रग्स आदि भी ज़ब्त किए गए हैं, जिनकी राशि लगभग 02 करोड़ 94 लाख 16 हज़ार 07 सौ 84 रुपये है। सभी चेकनाकों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है, सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वेबकैम के माध्यम से भी जिला में रहकर हर गतिविधि पर 24×7 पैनी नजर रखी जा रही है। थानों के माध्यम से भी रेंडम स्थान पर चेक पोस्ट लगाकर रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि MCC के अब तक 20 मामले दर्ज किए गए हैं, 18 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से CAPF के जवानों की तैनाती जिले के हरेक थानों में की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ड्यूटी में तैनात रहेंगे, जिनके लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र के वैसे व्यक्ति जो चुनाव के दौरान किसी भी तरीके से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए BNSS की धारा 120 के तहत कुल 2049 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, जिसमें Bound down 1300 व्यक्तियों पर हुई है। CCA के अन्तर्गत भी कुल 21 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। गढ़वा जिला अन्तर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञशिधारियों के शव को चुनाव से पूर्व उपायुक्त -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गढ़वा के आदेश के आलोक में अब तक कुल 620 शस्त्र को विभिन्न थाना/शस्त्रागार में जमा कराया जा चूका है तथा 04 लाईसेन्स रद्द किये गए हैं तथा 21 Exempted किया गया है। पूर्व से किसी कांड में वांछित अभियुक्तो/अपराधकर्मी के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चला कर अबतक कुल- 383 NBW वारंट का निष्पादन किया गया है। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला के सीमावर्ती राज्य छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चुनाव सम्पन्न कराने में अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सीमावर्ती राज्य के क्षेत्रों में Mirror Check post स्थापित किया गया है तथा दोनों ओर से पुलिस बल एवं अन्य एजेन्सी के पदाधिकारी के संयुक्त टीम के द्वारा चेकपोस्ट पर लगातार 24×7 निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने मीडिया के माध्यम से कहा कि गढ़वा पुलिस सभी मतदाताओं से यह अपील करती है कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल हो तथा किसी प्रकार भ्रामक खबरों पर विश्वास न करे एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के लोगों के विषय में नजदिकी थाना को सूचित करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी जानकारी साझा की गई एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए सवालों के उत्तर दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गढ़वा में भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में शांति व निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य एवं दिव्य गंगा आरत, हजारों श्रद्धालुजुटे,देखिए VIDEO
38:10
Video thumbnail
11 को सीएम योगी का श्री बंशीधर नगर व 9 को भवनाथपुर में निरहुआ का हो रहा आगमन #jharkhandnews
02:19
Video thumbnail
सपा प्रत्याशी ने निकाला विशाल बाइक रैली
01:50
Video thumbnail
लोहरदगा: एनडीए की सरकार बनी तो खत्म करेंगे घुसपैठ : राजनाथ सिंह #jharkhandnews
25:57
Video thumbnail
महुआडांड : भाजपा नेतृत्व से नाराज कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा
03:57
Video thumbnail
नुक्कड़ नाटक तथा नागपुरी गीत संगीत के माध्यम से भाजपा के पक्ष में प्रचार किया
02:17
Video thumbnail
विशाल जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, ब्रह्मदेव प्रसाद ने मांगा जनता का समर्थन
03:48
Video thumbnail
मुख्यमंत्री जी पहुंचे महुआडांड़, विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना, भाजपा केवल बरगलाने का काम कर रही
04:21
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles