---Advertisement---

गढ़वा, मेराल और रंका प्रखंड के एक हजार से अधिक लोग झामुमो छोड़ भाजपा में हुए शामिल

On: November 6, 2024 6:25 PM
---Advertisement---

गढ़वा: मंगलवार देर शाम और बुधवार को अलग-अगल कार्यक्रम के दौरान गढ़वा, मेराल और रंका प्रखंड के एक हजार से अधिक लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। सभी को भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया।

वोट के लिए हिन्दूओं को पिटवाने पर उतारू हो चुके हैं मंत्री, चुनाव में बदला लेगी क्षेत्र की जनता: सत्येन्द्रनाथ

मौके पर एनडीए प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गढ़वा सहित पूरे झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा और एनडीए में शामिल दलों के प्रत्याशियों की जीत हो रही है। जनता हेमंत सरकार से परेशान हो चुकी है। गढ़वा के इस चुनाव में मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को अपनी जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा। अपनी करारी हार को देखकर मंत्री पूरी तरह से बौखलाहट में है। यहीं कारण है कि मंत्री मेराल के तरके में सोमवार की रात विशेष समुदाय के अपने गुर्गे के द्वारा हिन्दूओं को पिटवाने पर उतारू हो चुके। तरके गांव में चौधरी सहित अन्य अति पिछड़े समाज के निर्दोष लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि वह तरके गांव में हुए मारपीट की घटना की जानकारी एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को देकर घटना में संलिप्त विशेष समुदाय के लोगों पर कार्रवाई करने को कहा। लेकिन पुलिस ने मंत्री के दबाव में कार्रवाई करना तो दूर, पिटाई से घायल लोगों को ही डरा-धमकाकर मामलें में दबाने का प्रयास कर रही है। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही तरके में लोगों के साथ हुई मारपीट, लखना में मां दुर्गा की प्रतिमा रोके जाना, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी की महिला और बेटी के साथ एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के द्वारा मारपीट की घटना करने वाले सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलाकर हिन्दूओं के अपमान का बदला लिया जाएगा। उन्होंने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मंत्री के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे है।

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ थाना प्रभारी एवं कुछ प्रखंड-अंचल के बीडीओ और सीओ भी झामुमो के कार्यकर्ता बनकर मंत्री को चुनाव जिताने की चिंता में है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मंत्री चाहे कितना भी पैसा और सामाग्री का वितरण करले, जमानत बचाना मुश्किल है। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही वैसे सभी भ्रष्ट्र अधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह आम चुनाव नही है। भाजपा के तरफ से यह चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है। क्षेत्र की जनता ने पीएम मोदी को अपनी गारंटी के रूप में मानती है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सार्वजनिक कर दिया है कि सरकार बनने के साथ ही राज्य में खाली पड़े तीन लाख पदों को भरने का भरोसा दिया है।

पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शिवलाल पासवान, मुकेश भुईया, मोती पासवान, बसमतिया देवी, अमरावती देवी, विनय चौधरी, कईल भुईया, लालमुनि राम, संजय सिंह, निर्मल सिंह, जयनाथ यादव, नंदू चौधरी, राजू चौधरी, जगदेव सिंह, पिंटू चौधरी, विदेश गुप्ता सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now