---Advertisement---

झारखंड में चुनाव को लेकर 5 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, मतगणना के दिन भी प्रतिबंध

On: November 11, 2024 6:53 AM
---Advertisement---

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण के 43 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा। इसके साथ ही शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी, जो 13 तारीख को शाम पांच बजे के बाद खुलेंगी। जबकि 18 नवंबर की शाम 5 बजे से 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक 38 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसके अलावा मतगणना के दिन भी यानी कि 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेगी। उत्पाद विभाग के अनुसार ड्राई डे के दौरान किसी भी तरह की शराब की बिक्री, सेवन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ड्राई डे के दौरान शराब बेचते या पीते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए ये निर्णय लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now