पलामू: बैंक की खिड़की तोड़कर चोर घुसे, 10 लाख से अधिक की चोरी, सीसीटीवी में कैद,मचा हड़कंप
पलामू: मेदनी नगर के ग्रामीण बैंक में 10 लाख रुपए से अधिक चोरी की खबर आ रही है। जहां चोर बैंक की खिड़की तोड़कर घुसे और तिजोरी खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना सीसीटीवी में कैद है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.पुलिस खोजी कुत्तों के जरिए चोरों का सुराग तलाश रही है. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. यह घटना रविवार शाम 6:30 बजे की है. सोमवार को जब बैंक कर्मचारियों ने बैंक का ताला खोला तो देखा कि अंदर खिड़की और सेफ रूम का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने के बाद देखा कि चोरों ने तिजोरी का ताला खोलकर करीब 10.30 लाख निकाल लिए हैं.
शाखा प्रबंधक का बयान (Etv Bharat)वनांचल ग्रामीण बैंक की बेलवाटिकर शाखा की मैनेजर सरोज कुमारी ने बताया कि 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
- Advertisement -