---Advertisement---

दो चेहरे से ऊब चुकी है जमशेदपुर पश्चिम की जनता, चाहती है बदलाव:विकास सिंह

On: November 12, 2024 8:54 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुबह 5:00 बजे से ही प्रचार प्रसार में लग गए थे ।

मानगो, सोनारी बेलडीह बस्ती, कदमा में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को बाल्टी के पक्ष में मतदान करने कीअपील किया । विकास सिंह की पत्नी अपने छोटे बच्चों को घर में रखकर प्रत्येक घर में जाकर पूरे पांच वर्षों तक विकास सिंह के साथ हुए अन्याय के बारे में लोगों को बता रही है । विकास सिंह ने कहा की पच्चीस वर्षों से दो ही चेहरों को बार-बार मत देकर अब जमशेदपुर पश्चिम की जनता ऊब चुकी है साथ ही अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है । पच्चीस वर्षों में केवल और केवल विधायक और मंत्री के परिवार और नाते रिश्तेदार की तरक्की हुई है क्षेत्र का हाल पहले की ही तरह है कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। प्राइवेट अंग्रेजी विद्यालय मुंह फाड़कर बच्चों के शोषण और अभिभावको का आर्थिक दोहन करने में लगे हुए हैं । पच्चीस वर्षों में कोई भी सरकारी उच्च एवं मध्य विद्यालय का नया निर्माण नहीं हुआ जिसमें मध्यमवर्गीय परिवार का बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सके। शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा के भी हाल बुरा हो गया है कोई मध्यमवर्गीय परिवार का व्यक्ति अगर टाटा मुख्य अस्पताल में दस दिनों तक ईलाजरत रहे तो उसका घर द्वार बिकना तय हैं । चुनाव के ठीक एक महीना पहले सभी प्रत्याशी क्षेत्र में सक्रिय हो जाते हैं लेकिन चुनाव बीतते ही वे क्षेत्र से नदारत हो जाते हैं जनता अच्छी तरह उनके क्रियाकलापों को पहचान चुकी है और इन्हें इबीएम में इस बार अच्छी तरह से सबक सीखलाने का कार्य करेगी । विकास सिंह ने कहा दोनों एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को सबसे अधिक लालच कुर्सी की है कोई आजीवन कुर्सी में बने रहना चाहता है और कोई अपने परिवार को कुर्सी में बैठने के लिए पूरी ताकत झोंक दे रहा है । विकास सिंह ने कहा लोगों के पास दोनों प्रत्याशी के अलावा विकल्प नहीं था इसलिए वह विकल्प के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं ।

विकास सिंह ने मतदाताओं से बाल्टी के निशान पर बटन दबाने की अपील करते हुए कहा की बाल्टी क्षेत्र में फैले हुए गंदगी को साफ करेगी । विकास सिंह जहां भी जा रहे हैं वहां लोगों से एक ही प्रश्न पूछ रहे हैं विकास सिंह का पूछना है कि अगर आपके क्षेत्र में पांच वर्षों में अगर दोनों प्रत्याशी में से कोई एक बार भी आया होगा तो आप विकास सिंह को वोट मत दीजिएगा इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद कोई भी वर्तमान का प्रत्याशी एक बार में मोहल्ले में सुद लेने नहीं आया अगर कोई आया तो केवल और केवल विकास सिंह ही आया । विकास सिंह अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि वह अकेले हैं और प्रचार के अंतिम दिन सभी के दरवाजे में पहुंचना चाहते थे इसलिए मोटरसाइकिल रैली निकालकर पूरे मानगो, सोनारी का दौरा कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया । विकास सिंह ने कहा वर्तमान के विधायक भाई भतीजा पत्नी और अब बेटे को स्थापित करने में परेशान हो गए हैं जनता की परेशानी कैसे कम होगी इसकी तनिक भी चिंता उन्हें नहीं है विकास सिंह ने कहा कि मोहल्ले में बड़े बुजुर्ग खड़े रहते हैं और विधायक का बेटा जाकर नारियल फोड़ कर योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करता है और बड़े बुजुर्ग से ताली बजवाने का कार्य करवाते हैं । विकास सिंह ने कहा कि उन्होंने इस चुनाव में पहली बार चालीस साल की उम्र में जमशेदपुर में जदयू का नाम सुना । कुर्सी में बैठने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं जिसे जनता अच्छी तरह समझ चुकी है ।

विकास सिंह की पत्नी पूनम सिंह मोहल्ले मोहल्ले जाकर विकास सिंह के ऊपर हुए पुलिसिया जुर्म से लोगों को अवगत कराते हुए अपनी पीड़ा बात कर बाल्टी के निशान पर वोट डालकर परिवर्तन एवं शांत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा बनाने की बात कर रही है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now