---Advertisement---

धनबाद में चुनाव प्रचार के दौरान मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी, लौटाने की अपील के बाद भी नहीं मिला

On: November 12, 2024 4:39 PM
---Advertisement---

धनबाद: बॉलीवुड स्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का झारखंड में चुनाव प्रचार करते समय पर्स चोरी हो गया है। जानकारी के अनुसार, निरसा विधानसभा क्षेत्र में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता की चुनावी रैली में गए थे। बॉलीवुड स्टार की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी, वहीं मिथुन चक्रवर्ती, जेबकतरों का निशाना बन गए और रैली के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया।

बीजेपी की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पार्टी के एक सदस्य को सभा को संबोधित करते हुए भीड़ और मंच पर मौजूद लोगों से मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ वापस करने का अनुरोध करते हुए सुना जा सकता है। मंच से माइक के जरिए कहा जा रहा है कि भीड़ में जो भी मिथुन दा का पर्स लिया हो वह वापस कर दे। यह झारखंड की संस्कृति नहीं है। हालांकि, लगातार पर्स लौटाने की अपील किए जाने के बाद भी पर्स किसी ने नहीं लौटाया। इसके बाद वह वापस भी चले गए।

मिथुन ने निरसा विधानसभा में बीजेपी कैंडिडेट अपर्णा सेन गुप्ता के लिए रोड शो भी किया, जहां पर भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोग एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। लोग मिथुन की एक फोटो अपने मोबाइल में उतार लेना चाहते थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

राज्य स्तरीय पतंजलि कार्यकर्ता महासम्मेलन जमशेदपुर में संपन्न, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े स्वामी रामदेव

सुंदरनगर: चोर चुस्त पुलिस सुस्त, एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी, खौफ में लोग

सरायकेला: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,चोरी की 4 मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार

बांग्लादेश:शेख हसीना सरकार गिराने में बड़ा रोल निभाने वाले उस्मान हादी की हत्या,चुनाव आयोग का दफ्तर फूंका

धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस का कहर, 13 दिन बाद भी नहीं थमा कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव; हजारों लोग प्रभावित

झारखंड में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त; 3 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा कांके