---Advertisement---

चक्रधरपुर: बहंगी के सहारे बच्चे की लाश कंधे पर लाद पहुंचे गांव, 5 किमी तक सड़क नहीं

On: November 19, 2024 3:55 AM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: मनोहरपुर के गुदड़ी प्रखंड से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। बच्चे का शव ग्रामीण बहंगी के सहारे अपने कंधों पर उठा कर 5 किलोमीटर पहाड़ीनुमा पगडंडी रास्ते से अपने गांव लोंगाबेड़ा पहुंचे, क्योंकि गीतिलूली से लोंगाबेड़ा तक सड़क नहीं है।

दरअसल, लोंगाबेड़ा गांव के नेलसन तोपनो के 12 वर्षीय पुत्र मनोज समीर तोपनो की कुछ दिनों पूर्व तबीयत खराब हो गयी थी। उसका इलाज टाटा में चल रहा था। जहां 14 नवंबर को उसकी मौत हो गयी। परिजन उसी दिन एक वाहन से शव लेकर गांव से 5 किमी दूर गीतिलूली पहुंचे। यहां से गांव लोंगाबेड़ा जाने के लिए सड़क नहीं होने की वजह से वाहन शव लेकर गांव तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद असहाय परिजन और ग्रामीण बांस व रस्सी के सहारे कांधे पर शव को उठाकर 5 किलोमीटर का पथरीला रास्ता तय कर शव को लेकर गांव पहुंचे। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now