ख़बर को शेयर करें।

एम्सटर्डम: इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने गुरुवार को नेतन्याहू की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया। युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों पर ये आदेश जारी किया गया है। नेतन्याहू के अलावा पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास नेता मोहम्मद दीफ के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जबकि इजराइल ने मोहम्मद दीफ को मार गिराया है।

वहीं, पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के आदेश को घ‍िनौना करार देते हुए सिरे से खारिज किया है। इजरायली नेताओं ने भी आईसीसी के मुख्य अभियोजक करीम खान के वारंट के अनुरोध की निंदा की। उन्होंने इसे अपमानजनक और यहूदी विरोधी बताया। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसकी आलोचना की और हमास के खिलाफ खुद का बचाव करने के इजरायल के अधिकार के लिए समर्थन व्यक्त किया।

क्या है पूरा मामला?

पिछले साल अक्‍टूबर में हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर हजार से ज्‍यादा लोगों की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी थी और 250 से ज्‍यादा इजरायली नागरिकों को अगवा कर लिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने बदला लेने की बात कही थी। बदले की इस आग में अब तक 40 हजार से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्‍यादा घायल हुए हैं। लाखों की तादाद में लोग विस्‍थापित होकर शरणार्थी का जीवन बिताने को मजबूर हैं। यह मामला इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पहुंच गया था। अब ICC का बड़ा फैसला सामने आया है।