---Advertisement---

झामुमो ने चुनाव में झूठे वादे कर हासिल की सत्ता : रितेश चौबे

On: December 2, 2024 1:24 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। विधानसभा चुनाव में झामुमो ने कहा था कि सत्ता आने पर किसानों से 32 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद किया जाएगा। लेकिन सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार 2400 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद का घोषणा किया है।

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार जनता को भ्रमित कर सत्ता में आई है। किसानों की समस्या से झामुमो सरकार को कोई मतलब नहीं रह गया है। विधानसभा चुनाव में झामुमो ने तरह तरह से झूठा वादा कर सत्ता हासिल किया है, जिसमें किसानों को भी झूठा वादा के जाल में झामुमो ने फंसाया है। चुनाव से पहले वोट लेने के लिए झामुमो ने जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।


उन्होंने कहा कि झामुमो ने विधानसभा चुनाव के पुर्व मंईया सम्मान योजना बिना शर्त सबको देने का वादा किया। लेकिन सत्ता मिलने पर तरह तरह का शर्त लगा दिया गया। जो झारखंड के महिलाओं के साथ भारी छलावा है। झारखंड की महिलाओं के साथ भारी धोखा किया गया है। झामुमो सरकार सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत समान रूप से वादा के अनुसार 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता देने का काम करें।

उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए भत्ता बिना भेदभाव के सबको योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने चुनाव पूर्व मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आते ही बिजली की कीमत में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है जो जनता के साथ भारी धोखा है।

मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल, अविनाश पासवान सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now