---Advertisement---

बिग ब्रेकिंग: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

On: December 4, 2024 4:45 AM
---Advertisement---

अमृतसर: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री पर गोली चलाने की कोशिश की गई। उन पर हमले की यह कोशिश तब हुई जब वे स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। फायरिंग से पहले ही वहां खड़े अन्य सेवादारों ने हमलावर को पकड़ लिया और सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश नाकाम हो गई। बादल धार्मिक सजा काट रहे हैं और आज उनकी सजा का दूसरा दिन है।

फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। फायरिंग करने वाले शख्स का नाम है नारायण सिंह चौरा है। वह दल खालसा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। उसने सुखबीर पर हमला करने के लिए जब पैंट से पिस्टल निकालने की कोशिश की, तो एक शख्स ने उस पर अटैक कर पकड़ लिया जिससे गोली अकाली दल के नेता की जगह ऊपर चली। आरोपी के खालिस्तानी समर्थक होने का शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह बेअदबी मामलों को लेकर सुखबीर बादल से नाराज था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now