ख़बर को शेयर करें।

मुरी:-रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)मुरी ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत ट्रेन में यात्रा कर रही गर्भवती महिला कोयंबटूर से धनबाद तक की यात्रा एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन से कर रही थी, इसी क्रम में गुरुवार के दिन सुबह लगभग 9 बजे ट्रेन संख्या 13352 (एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस) के मुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ मुरी और मेरी सहेली टीम ने ऑपरेशन “मातृ शक्ति” के तहत एक गर्भवती महिला को देखा। फिर मुरी के सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और स्टेशन प्रबंधक को इसके लिए मेसेज भेजा गयाI मौके पर मौजूद मेरी सहेली टीम ने उक्त महिला को प्रारंभिक सहायता प्रदान की। बाद मे मुरी रेलवे के स्वास्थ्य अधिकारी ने उस महिला को प्राथमिक चिकित्सा के बाद आरपीएफ एस्कॉर्ट के साथ सदर अस्पताल, सिल्ली में स्थानांतरित करवा दिया। तत्पश्चात उक्त महिला ने एम्बुलेंस के अंदर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। पूछताछ करने पर पता चला कि महिला आंचल देवी (उम्र 21 वर्ष), पत्नी श्री अर्जुन भगत, निवासी जयनगर, पोस्ट-उरलाहा, थाना-उरलाहा, जिला-पूर्णिया (बिहार) अपने पति के साथ कोयंबटूर से धनबाद तक ट्रेन संख्या 13352 (एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस) में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रही थी। प्रसव पीड़ा शुरू होने के कारण दंपति मुरी में उतर गए थे। आंचल देवी और उनके पति ने समय पर त्वरित कारवाई तथा जीवन रक्षक के लिए आरपीएफ और स्वास्थ्य इकाई, मुरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।