श्री बंशीधर नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा, दुकानों के शटर हुए बंद
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री बंशीधर नगर और रमना प्रखंड में मंगलवार को जिले की फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने अपनी टीम के साथ खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बंशीधर नगर की दो और रमना की दो दुकानों से कुल पांच उत्पादों के नमूने लिए गए। इधर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के छापामार की सूचना के बाद इलाके में खाद्य पदार्थ बेचने वाले परचून की दुकानों और मिठाई की दुकानों के मालिकों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते शहर में अनेक दुकानों के शटर बंद हो गए।
- Advertisement -