रांची:स्विगी ने शुरू की बोल्ट सर्विस, 10 मिनट में फेवरेट डिशेज की डिलीवरी

ख़बर को शेयर करें।

शहर के 367 रेस्टोरेंट्स से फ्रेश एवं क्विक- टु- प्रिपेयर डिशेज की डिलीवरी जारी

रांची: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड ( एनएसई : स्विगी) ने 11 दिसंबर को रांची में अपनी बोल्ट सर्विस के विस्तार का एलान किया है, जिसके माध्यम से 10 मिनट में फूड डिलीवर किया जाता है। बोल्ट सर्विस लोकप्रिय रेस्टोरेंट एवं क्यूएसआर से मात्र 10 मिनट में डिलीवर करते हुए फ्रेश एवं क्विक-टु-प्रिपेयर फूड्स की डिलीवरी को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। स्विगी ने देशभर में 400 से ज्यादा शहरों में बोल्ट सर्विस का विस्तार किया है और 40,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स के माध्यम से 10 लाख से ज्यादा फूड आइटम्स डिलीवर कर रही है। रांची के ग्राहक शहर के 367 रेस्टोरेंट्स के 13 क्यूजिन्स की 6.7 हजार डिशेज में से अपनी पसंदीदा डिश ऑर्डर कर सकेंगे।

ब्रेकफास्ट आइटम्स और बिरयानी जैसे बेहद लोकप्रिय क्यूजिन्स में से चुनने का मौका

बोल्ट सर्विस के अंतर्गत यूजर्स को बर्गर, स्नैक्स, बेकरी आइटम्स, बेवरेज, मिठाई, आइस क्रीम, ब्रेकफास्ट आइटम्स और बिरयानी जैसे बेहद लोकप्रिय क्यूजिन्स में से चुनने का मौका मिलता है। इन्हें तैयार करने में न्यूनतम समय लगता है या इनकी डिशेज रेडी टु पैक होती हैं। इन श्रेणियों में ग्राहकों को केएफसी, सबवे, क्योरफूड्स, फासोस और बर्गर किंग जैसे राष्ट्रीय और डोसा प्लाजा एवं बीकानेर एक्सप्रेस जैसे क्षेत्रीय ब्रांड्स से ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा।

रांची में कुल ऑर्डर्स में से 7.8 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी

रांची के ग्राहक कावेरी – लालपुर, द डॉल्फिनोज रिजॉर्ट, जश्न द रेस्टोरेंट, सीजन्स रेस्टोरेंट द बेस्ट, पंजाबी किचन – लालपुर, कुप्पुस्वामी और कावेरीज जैसे शीर्ष रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर कर सकेंगे। रांची में कुल ऑर्डर्स में से 7.8 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बोल्ट की है।

टियर 2 व 3 शहरों में विस्तार

शुरुआत में बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे में लॉन्च की गई बोल्ट सर्विस को अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयंबटूर और कोच्चि जैस उभरते शहरों एवं रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलॉन्ग जैसे टियर 2 व 3 शहरों में विस्तार दिया गया है। स्विगी यह सुनिश्चित करने पर फोकस कर रही है कि बोल्ट के माध्यम से शहरों एवं छोटे कस्बों में क्विक एंड फ्रेश फूड डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

10 मिनट में डिलीवरी रेस्टोरेंट पार्टनर्स के सहयोग से हुआ संभव

10 मिनट में डिलीवरी की यह सर्विस ऐसे रेस्टोरेंट पार्टनर्स के सहयोग से संभव हुई है, जो ऑर्डर को तेजी से पूरा करने में अग्रणी हैं, कम या अतिरिक्त समय लगाए बिना तैयार होने वाली डिशेज पर फोकस करते हैं और अधिकतम 2 किमी की दूरी तक डिलीवरी सर्विस देते हैं।

रांची के लोगों के पसंदीदा व्यंजनों को उनकी आसान पहुंच में ला रहे हैं हम: सिद्धार्थ

स्विगी के नेशनल बिजनेस हेड सिद्धार्थ भाकू ने कहा, ‘बोल्ट सर्विस स्विगी की तरफ से एक नया इनोवेशन है, जिसका उद्देश्य देशभर के ग्राहकों को अद्वितीय सहूलियत प्रदान करना है। 400 से ज्यादा शहरों में बोल्ट सर्विस को विस्तार देते हुए हम मात्र 10 मिनट में ही अग्रणी रेस्टोरेंट्स से लाखों ग्राहकों तक फ्रेश, क्रिस्पी, हॉट एवं हाई क्वालिटी फूड्स डिलीवर करने में सक्षम हुए हैं। पहली बार लोग मात्र 10 मिनट में अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से ऑर्डर पाने में सक्षम हुए हैं। बात चाहे हमेशा से लोकप्रिय बिरयानी की हो या प्रसिद्ध धुसका की, हम रांची के लोगों के पसंदीदा व्यंजनों को उनकी आसान पहुंच में ला रहे हैं।’

400 से ज्यादा शहरों में बोल्ट का विस्तार इनोवेटिव सॉल्यूशंस के माध्यम से ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने की दिशा में स्विगी के मिशन का अहम पड़ाव है। ‘बोल्ट- फूड इन 10 मिनट्स’ के रूप में स्विगी एप के फूड पेज पर विकल्प दिखेगा, जिससे देशभर के ग्राहकों के लिए इस तेज सर्विस का लाभ लेना सुगम होगा।

Video thumbnail
राज्य सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध करेगी भाजपा : बाबूलाल मरांडी
05:58
Video thumbnail
मां गढ़देवी का नाम लेकर गढ़वा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने विधानसभा में ईश्वर का लिया शपथ
01:29
Video thumbnail
पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने ली शपथ..मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं.!
02:04
Video thumbnail
अनंत प्रताप देव ने 81 भवनाथपुर विस० क्षेत्र के विधायक के रुप में ली शपथ..मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं.!
02:04
Video thumbnail
गढ़वा में 1 मार्च 2025 को होगा 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह : विकास माली #jharkhandnews
02:46
Video thumbnail
विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी संवेदकों से कमीशन वसूली कर अपना जेब भरने में लगे है : तनवीर आलम #Garhwanews
04:25
Video thumbnail
विधायक अनंत प्रताप देव का भानु पर वार कहा पावर प्लांट लगाकर नौजवानों को देंगे रोजगार
04:45
Video thumbnail
गढ़वा : ज़ाहिद फैन्स क्लब का गठन, विकास और समाजसेवा पर रहेगी पहली प्राथमिकता : अख्तर
02:37
Video thumbnail
कैबिनेट के मंत्री सभी जिलों में घुम-घुमकर विकास और जनकल्याणकारी कार्य की करेंगे समीक्षा - CM हेमंत
04:43
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस कि कार्रवाई : कंटेनर के अंदर खुफिया तहखाना और 50 लाख की शराब की बड़ी खेप बरामद, 3 गए जेल
02:37
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles