---Advertisement---

चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद तिलमिला गए हैं मिथिलेश ठाकुर : विनोद चंद्रवंशी

On: December 13, 2024 2:40 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी ने पूर्व विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा में जेएमएम के प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को करारी शिकस्त मिलने के बाद पूरी तरह से विचलित और तिलमिला गए हैं। हर जगह आम चर्चा है कि जल जीवन मिशन और बालू के कालाबाजारी में कमाए गए अवैध धन का चुनाव में जमकर दुरूपयोग हुआ और जिन लोगों को मिथिलेश ठाकुर जी द्वारा वोट डलवाने के नाम पर या वोट दिलाने के नाम पर पैसा दिया गया। चुनाव हारने के बाद समीक्षा के नाम पर सभी गढ़वा रंका विधानसभा के निर्दोष लोग, जिनको उन्होंने पैसा दिया था, बुलाकर पैसा वापस करने की धमकी दे रहे हैं।

मिथिलेश ठाकुर को सोचना चाहिए कि 117000 वोट चाईबासा के लोग नहीं दिए हैं। यहां के भोले भाले लोगों को ठगकर, पैसे के लोभ देकर आपने वोट लेने का काम किया है, फिर पैसा वापसी के लिए धमकी और दबाव देना उचित नहीं है। झामुमो के लोगों को मैं स्पष्ट शब्दों में बता देना चाहता हूं कि गढ़वा रंका विधानसभा की जनता को मानसिक प्रताड़ना करना बंद करिए, अन्यथा पूरे गढ़वा विधानसभा के लोग झामुमो का ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। आपने जो कुकर्म किया है, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा। ज्यादा नहीं, बस आपको ठेठ शब्दों में बता रहे हैं कि गढ़वा रंका विधानसभा के लोगों का मानसिक भयादोहन करना बंद करिए। अन्यथा यहां के लोग आपका जीना दुश्वार कर देंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now