---Advertisement---

विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से मिले भाजपा कार्यकर्ता, जनहित के मुद्दों को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया

On: December 14, 2024 1:50 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा नेता डॉ लाल मोहन के नेतृत्व में मेराल के कार्यकर्ताओं ने गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी से मिलकर जीत एवं विधानसभा में शपथ लेने पर बधाई दिया। साथ ही भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी का मेराल में वर्षों से व्याप्त जन जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

मौके पर भाजपा नेता डॉ लाल मोहन ने कहा कि वर्षों बाद गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक मिल पाया है। इससे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को विधानसभा के पटल पर रखने का काम किया है। बालु की समस्या से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है प्रधानमंत्री आवास से लेकर अन्य सभी काम बंद पड़े हुए हैं।

उन्होंने भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी से कहा कि मेराल में प्रशासन द्वारा दो पहिया वाहनों को पकड़ कर सिर्फ परेशान किया जा रहा है। जांच के दौरान लोगों से मनमानी वसूली हो रही है। जबकी मौके पर परिवहन विभाग का कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं होता है। इससे आम जनता काफी परेशान हो चुका है।


कार्यकर्ताओं से बात करते हुए भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि जनता को परेशान करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। जनता को लुटने वाले अधिकारी पर बहुत जल्द विभागीय कार्रवाई तय होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार कर लें। गढ़वा में लुट तंत्र को ध्वस्त करना जनता के बिच अमन चैन कायम करना प्राथमिकता है। गुंडाराज माफिया राज लुट तंत्र अब नहीं चलेगा।

मौके पर भाजपा मेराल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा युवा नेता कमलेश कुमार, रोहित कुमार, मदन यादव, रत्नेश ठाकुर सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now