नई दिल्ली: संसद परिसर में गुरुवार सुबह हुए धक्का-मुक्की और हंगामे के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जूतों को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं। यूजर्स ने दावा किया है कि राहुल गांधी जिस जूते को पहनकर संसद आए थे उसकी कीमत 3 लाख रुपये है।
सोशल मीडिया पर ‘महंत आदित्यनाथ 2.0’ नाम के यूजर ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए जूते की कीमत बताते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी 3 लाख रुपए के जूते पहनते हैं।’ इसी प्रकार गौरी बंसल नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी के जूतों की कीमत जान लीजिए। ये दिनभर अडानी अंबानी को भला बुरा कहता है और मोदी जी को पूंजीपतियों का दोस्त बताता है। लेकिन इसके पास इतने महंगे जूते सोरोस के पैसे से आते हैं क्या ?”
राहुल गांधी के जूतों की कीमत जान लीजिए। ये दिनभर अडानी अंबानी को भला बुरा कहता है और मोदी जी को पूंजीपतियों का दोस्त बताता है। लेकिन इसके पास इतने महंगे जूते सोरोस के पैसे से आते हैं क्या ? pic.twitter.com/lkuDMzR3SI
राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर उनके जूते को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, उनके जूते का ब्रांड एक स्विस कंपनी की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर उस वेबसाइट पर उस जूते की कीमत के साथ उसकी तस्वीर शेयर की गई है। अगर आप इसे गूगल पर सर्च करेंगे तो इसकी कीमत अधिकतम 21 हजार है। हालांकि, जैसे ही उस वेबसाइट को ट्रैक करने की कोशिश की जाए तो पेज पर एक पॉप-ऑप मैसेज सामने आएगा। उसमें ‘अपोलोजिज़, वी आर क्लोज्ड फॉर नाऊ….’ (Sorry We’re Closed for now) यानी कि ये वेबसाइट टेंपररली बंद है। वहीं, एक्स पर D-Intent Data नाम की वेबसाइट ने इसका फैक्ट चेक किया गया, जिसमें इस वेबसाइट पर कपड़े, टी-शर्ट, बनियान हर आइटम का दाम 3 लाख दिखाया गया है।
उनके जूते की कीमत जानने के लिए गूगल पर जूते की फोटो रिवर्स इमेज सर्च की जाए तो ये पता चलता है कि राहुल गांधी ने ON कंपनी के Cloud 5 के जूते पहने थे। www.on.com वेबसाइट पर Cloud 5 Olive Black सर्च किया जाए तो वहां पर राहुल गांधी के जूते से मिलते हुए जूते मिलेंगे। वेबसाइट पर जूते की कीमत 3 लाख रुपये है। राहुल गांधी ने ये जूता कहां से खरीदा है इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि www.on.com की भारत की ओरिजिनल वेबसाइट www.on.com/en-in/ पर इस जूते की कीमत 3 लाख रुपये है।