गढ़वा: अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण के रोकथाम हेतु खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु आज शनिवार (21 दिसंबर, 2024) समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम समेत अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, नगर उंटारी एवं रंका समेत कई वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। जबकि वर्चुअल रूप से वी.सी. के जरिये पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों ने भी भाग लिया।

जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम को लेकर बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायत प्राप्ति पर त्वरित मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू ढुलाई की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को लीगल बालू ढुलाई को ना रोकने का निर्देश दिया गया एवं निर्गत रसीद देखने को कहा गया। रात्रि के समय पैनी नजर रखते हुए अवैध ढुलाई पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया एवं रात्रि में बालू ढुलाई हेतु चालान निर्गत नहीं करने के निदेश दिए गयें। विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट आदि के माध्यम से भी इसकी जांच करने को कहा गया।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन न हो यह संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सुनिश्चित करें, जिससे जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा सके। इस दौरान अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के बाबत कृत कार्रवाइयों एवं वसूली राशि से भी अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मौके पर उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा दक्षिणी से उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न जंगली क्षेत्र में हाथियों द्वारा आमजनों के जान माल की हुई क्षति के विरुद्ध किए गए कार्रवाई के बारे में पूछा गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा दक्षिणी द्वारा बताया गया कि पीड़ित परिवारों की हुई जान माल की क्षति पूर्ति करने के उद्देश्य से मुआवजा भुगतान हेतु विशेष कैंप का आयोजन 23.12.2024 को किया जाना है, जिसमें सभी योग्य लाभुकों को उनके जान माल की क्षति के विरुद्ध मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों से आमजनों को सूचित करने का भी अनुरोध किया।

इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान गुड गवर्नेंस कार्यक्रम, पोटो हो खेल विकास योजना, आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु कैंप, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से कराई जाने वाली कार्यशाला की चर्चा, पीएम किसान योजना, केसीसी, परिशोधन पोर्टल, म्यूटेशन कार्य की समीक्षा, राइट टू सर्विस, कचरा प्रबंधन हेतु क्रय किए गए वाहनों की उपयोगिता, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त सभी कार्यों को सक्रियता से करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

इस बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा उत्तरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता गढ़वा एवं रंका, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
Video thumbnail
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को बताया ऐतिहासिक; विकसित भारत की दिशा में बेहतर कदम
07:23
Video thumbnail
गढ़वा का दानरो घाट बनेगा गवाह: भव्य सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर..!
03:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles