ख़बर को शेयर करें।

राजेश कुमार साव


बालूमाथ: मेन रोड मासीयातू से आंगनबाड़ी भांग तक पीसीसी पथ निर्माण में घटिया गुणवत्ता का मैटेरियल का उपयोग करने की शिकायत पर जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता से बात कर तत्काल काम को रोकने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।


अनीता देवी ने तत्काल संबंधित इंजीनियर को सड़क की गुणवत्ता जांच करने हेतु भांग गांव भेजा है।


जहां पर इंजीनियरों ने यह स्वीकार किया कि ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है ,अभी काम बंद है।
अनीता देवी ने बताया की क्षेत्र में बहुत मुश्किल से प्रयास करके विकास योजनाओं को स्वीकृत कराया जाता है।
कुछ लोगों के स्वार्थ के कारण योजनाओं के कार्यान्वयन में घटिया सामग्रियों के प्रयोग के कारण गुणवत्ता नहीं रह पाती है और सड़के बनने के तुरंत बाद खराब हो जाती है।


उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की है की जो भी विकास कार्य क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं।

उसकी गुणवत्ता पर नजर रखें और किसी तरह की समस्या होने पर अवश्य ही सूचित करें। आपकी सूचना एवं शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।