---Advertisement---

100 वीं जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई; बोले – कुशल राजनेता के साथ बड़े रचनाकार थे भारत रत्न अटल : केसरी

On: December 26, 2024 2:51 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं में जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र केसरी ने अपने चचेरिया स्थित आवासीय कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामचंद्र सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि 25 दिसंबर 1924 ई को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेई जी का शुरुआती जीवन बहुत आसान नहीं था। उन्होंने अपने व्यवहार व समाजसेवी नीति के चलते ऐसे लोकतांत्रिक मापदंड स्थापित किया। जिसका मिसाल आज भी दी जाती है। अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। उनका यह सपना साकार हो रहा है। उनका एक स्वर था जीवन बंजारों का डेरा, आज यहां कल वहां न जाने कब सवेरा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल जी के उन आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीय के दिलों में जगह बनाई है।

पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है। वह एक ऐसा नेता एवं कवि थे। जिनका प्रभाव भी आज तक अटल है। आज की सरकार ने देश के आईटी टेलीकम्युनिकेशन एवं दूरसंचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनका शासन काल में ही एनडीए ने टेक्नोलॉजी को सामान्य मनुष्य तक पहुंचने का काम शुरू किया था।

श्री केसरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के अधूरे सपनों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम,मथुरा पासवान, अश्विनी कुमार,नईम खलीफा,सलीम अंसारी,अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत