फिर एक बार आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट में गड़बड़ी,यूजर्स परेशान, ट्रेंड पर ऐसे
एजेंसी: एक बार फिर आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी की खबर आ रही है खास करके तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही यह परेशानी हो रही है बता दें कि दिसंबर माह में यह तीसरी बार है। जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग तरह-तरह के वीडियो और कमेंट जारी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर महीने में तीनों बार हुई गड़बड़ी सुबह करीब 9.50 बजे शुरू हुई जो कि तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने से 10 मिनट पहले का समय है. माना जा रहा है कि तत्काल टिकट बुक करने के समय वेबसाइट पर एकदम लोड बढ़ने से यह प्रॉब्लम होती है।
लॉगइन करने पर मिल रहे हैं ये मैसेज
आईआरसीटीसी की वेबसाइट में प्रॉब्लम आने पर यूजर्स ने लॉगइन किया तो उन्हें ये मैसेज मिला: ‘अगले एक घंटे के लिए पूरी वेबसाइट पर बुकिंग और कैंसलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. असुविधा के लिए खेद है. कैंसिलेशन या टी.डी.आर. दर्ज कराने के लिए कृपया कस्टमर केयर नंबर 14646, 08044647999 या 08035734999 पर कॉल करें या ईमेल करें etickets@irctc.co.in पर.’
- Advertisement -