---Advertisement---

बांग्लादेश को बड़ा झटका, शेख हसीना अभी भारत में ही रहेंगी; बढ़ाया गया वीजा

On: January 8, 2025 4:38 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा भारत सरकार ने बढ़ा दिया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब ढाका में उनकी प्रत्यर्पण की मांग तेज हो रही है। शेख हसीना 5 अगस्त के बाद से ही भारत में शरण लेकर रह रही हैं। बांग्लादेश सरकार ने हसीना और 96 व्यक्तियों का पासपोर्ट रद्द कर दिया है और शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए 23 दिसंबर को एक डिप्लोमैटिक नोट भारत के विदेश मंत्रालय को भेजा था। हालांकि, भारत सरकार ने अब तक इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। बांग्लादेश ने प्रत्यर्पण के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत की ओर से फिलहाल कोई ठोस कदम उठाने की स्थिति नहीं दिख रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now