ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिले के किसानों द्वारा उत्पादित धान की खरीद पैक्स द्वारा किये जाने का सत्यापन करने को लेकर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के आदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-जिला प्रबंधक रामगोपाल पाण्डेय तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी रामपुर पैक्स पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धान खरीद की अद्यतन स्थिति, राइस मिलों को भेजे गये धान की मात्रा, किसानों को भुगतान आदि बिन्दुओं का सत्यापन किया। पदाधिकारियों ने रामपुर पैक्स का स्थलीय निरीक्षण कर वहां रखे धान का भौतिक सत्यापन किया गया।

रामपुर पैक्स पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी, किया शो-कॉज

सत्यापन के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा 5375 क्विंटल धान की खरीदारी की गई, जबकि उनके भंडारण की क्षमता 1000 क्विंटल है। इनके द्वारा 5375 क्विंटल में से 426.47 क्विंटल धान मिलर को भेज दिया गया है, शेष बचे 4948.53 क्विंटल धान में से करीब 2698.53 क्विंटल धान तीनों गोदाम में उपलब्ध पाया गया। जबकि निरीक्षण के दौरान करीब 2250 क्विंटल धान नहीं पाया गया और न ही इस संबंध में पूछने पर तत्काल कोई स्पष्ट जानकारी ही दी गई।  इस मामले को संज्ञान में आते ही उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए रामपुर पैक्स से स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है।

उपायुक्त ने जिले के सभी पैक्स संचालकों को धान की खरीद में विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद में विभागीय आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। भौतिक सत्यापन के क्रम में किसानों से धान की खरीद के एवज मेंं उनके भुगतान के बाबत भी जानकारी ली। पैक्स अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि किसानों का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया से किया जा रहा है। विदित हो कि गढ़वा जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-2025 के लिए 52 पैक्सों के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति की जा रही है। अभी तक जिले में 84529 क्विंटल की खरीदारी की जा चुकी है, जिसमें सभी पैक्सों के भंडारण की क्षमता 1000-1000 क्विंटल है, किन्तु कुछ पैक्सों के द्वारा भंडारण क्षमता से अधिक की खरीदारी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *