---Advertisement---

बिशुनपुरा: मकर संक्रांति पर सूर्य मंदिर के प्रांगण में होगा तीन दिवसीय मेले का आयोजन

On: January 10, 2025 2:17 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा(गढ़वा):  10 जनवरी (शुक्रवार) को बिशुनपुरा थाना भवन समीप बांकी नदी तट पर निर्माणाधीन सूर्य मंदिर के प्रांगण में शिवकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में मकर संक्रांति को लेकर मेले के आयोजन हेतु बैठक की गई। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 14, 15, 16 जनवरी को तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी को पारंपरिक कीर्तन, 15 जनवरी को मेला के साथ शाम 6 बजे सूर्य मंदिर के प्रांगण में बांकी नदी तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन, 16 जनवरी को मेला तथा शाम 5 बजे गायत्री महाद्वीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

इस बार मेले में नौका झूलन, चाइल्ड जंपिंग, चरखी एवं अन्य तरह की आयोजन किया जाएगा। मेला में साउंड, टेंट, लाइटिंग तथा मेला को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हेतु कमिटी द्वारा भूलेंटियर की पूरी व्यव्स्था की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सूर्य मंदिर परिसर बांकी नदी तट पर पूरी तरह से नदी एवं मेला आयोजन स्थल का जेसीबी मशीन से साफ़ सफ़ाई किया जाएगा।

बैठक में सूर्य मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर, सचिव महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक मेहता, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, अशर्फी मेहता, गोपाल पाल, पृथ्वीनाथ पाल, वंशी पासवान, गणेश पाल, रामजन्म साह, दशरथ शर्मा, विक्रम शर्मा, नन्हकू शर्मा, मनोज मेहता, शिक्षक पंकज गुप्ता, विजय पाल, मोतीलाल गुप्ता, अजय प्रसाद गुप्ता, लखनदेव शर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, कैलाश पाल, चन्दन चंद्रवंशी, सुमंत मेहता, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, शिवपूजन विश्वकर्मा, रमेश दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now