---Advertisement---

बिशुनपुरा: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में महाआरती सम्पन्न

On: January 12, 2025 5:44 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी को लेकर 11 जनवरी दिन शनिवार को श्री श्री अष्टभुजी माता मंदिर कमता सहित अन्य स्थानों पर प्रभु श्री राम की महाआरती धूमधाम से की गई।

इस कार्यक्रम में बिशुनपुरा प्रखंड धर्माचार्य पंडित रविन्द्र कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बिशुनपुरा विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव, दामोदर सिंह, कामख्या नारायण सिंह, समाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर गुप्ता, टुनू सिंह, मनी सिंह, हरिदेव ठाकुर, मनोज पाण्डेय(मंदिर पुजारी), गुलाब साह सहित बच्चों ने भी अपनी स्वर में दीप प्रज्ज्वलित किया।

मौके पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष बिशुनपुरा सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज़ सम्पूर्ण भारत में यह कार्यक्रम निर्धारित है। वहीं बिशुनपुरा प्रखंड के संध्या ग्राम में शिक्षक शिवकुमार पाठक द्वारा संचालित मिशन को स्वयं सेवक संघ प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में अशोक कुमार मेहता के आवास पर आरती की गई। जिसमें काफी ओजस्वी वाणी में हनुमानजी का पाठ किया गया एवं महाआरती की गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now