---Advertisement---

Garhwa: गढ़देवी मंदिर में अपराधियों का दुस्साहस, दो मासूम बच्चों के गले से सोने का लॉकेट काट कर फरार

On: January 14, 2025 4:06 PM
---Advertisement---

Garhwa: शहर के गढ़देवी मंदिर में ऐसा दुस्साहस का मामला सामने आया है। जिसे जान कर आप हैरान हो जाएंगे। जिस मंदिर में लोग अपने किए पर पछतावा करने या ईश्वर से क्षमा मांगने जाते हैं। उसी जगह पर इन अपराधियों ने ऐसा दुस्साहस किया जो मौजूदा सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गया

जी हां जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है। जब मंदिर प्रांगण में मकरसंक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। इस बीच गढ़ मोहल्ला निवासी निशा कुमारी अपने दो बच्चों के साथ मां के दर्शन करने गई थी। जहां उनका 3 वर्षीय बेटा गोलू एवं 5 वर्षीय बेटी परी के गले में लगा हुआ सोने का लॉकेट काट कर कुछ आपराधिक तत्व वहां से फरार हो गए।

जैसे ही निशा कुमारी ने देखा कि बच्चों के गले में लॉकेट नहीं है। उन्होंने हल्ला किया। तुरंत ही मंदिर प्रबंधन के द्वारा उन्हें सी सी टीवी फुटेज दिखाया गया। जिसमें वो लोग दिखाई दे रहे हैं।

घटना के बाद निशा कुमारी के परिजनों द्वारा गढ़वा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now