---Advertisement---

‘मैं किसी और से प्यार करती हूं शादी नहीं करूंगी’, पिता और भाई ने भरी पंचायत और पुलिस के सामने मारी‌ गोली

On: January 15, 2025 2:57 PM
---Advertisement---

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्‍या कर दी। बेटी की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी होने वाली थी, लेकिन वह किसी ओर से शादी करना चाहती थी। दो दिन पहले ही युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं। इसके बाद पिता और भाई ने बेटी को गोली मार दी। यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे शहर के गोला का मंदिर इलाके में घटी। पुलिस ने आरोपी पिता महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक को जब्त कर लिया। वहीं फरार अन्य आरोपी राहुल को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

तनु गुर्जर ने मंगलवार को ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था।

तनु द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए वीडियो में उसने कहा था कि उसके घर वाले जबरदस्ती उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करा रहे हैं। 52 सेकेंड के इस वीडियो तनु ने इसके लिए अपने पिता और परिवार के अन्य जनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि उसकी जान को खतरा है। वीडियो में तनु ने कहा, ‘मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं। शुरुआत में मेरे परिवार वाले राजी थे लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया। वे रोज मुझे पीटते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए मेरा परिवार जिम्मेदार होगा। जिस शख्स का उसने नाम लिया उसका नाम भिकाम ‘विक्की’ मवई है और वह उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। विक्की पिछले 6 साल से तनु के साथ रिलेशनशिप में था।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी धर्मवीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मामले को सुलझाने के लिए तनु के घर पहुंचे। विवाद को सुलझाने के लिए एक पंचायत भी बिठाई गई। पंचायत के दौरान तनु ने अपने घर रुकने से इंकार कर दिया और वन-स्टॉप सेंटर ले जाने का अनुरोध किया, जो सरकार द्वारा संचालित एक सेवा है जिसका उद्देश्य हिंसा प्रभावित महिलाओं को सुरक्षा देना है लेकिन उसके पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी से अकेले में बात करना चाहता है और वह अपनी बेटी को उसकी बात मानने के लिए मना लेगा। इसके बाद महेश ने अपनी बेटी की छाती में गोली मार दी। इसके बाद राहुल भागता हुआ आया और उसने तनु के माथे और गर्दन में गोली मारी जिससे तनु की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने पुलिस और परिवार के अन्य जनों पर भी बंदूक तान दी। हालांकि महेश को पुलिस ने काबू कर गिरफ्तार कर लिया लेकिन राहुल भागने में सफल रहा, उसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now