---Advertisement---

गढ़वा प्रीमियर लीग के शुभारंभ पर पहुंचे विकास माली, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

On: January 17, 2025 2:59 AM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, जबकि विकास माली ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

श्री माली ने बताया कि उनकी संस्था, कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी, हर प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेती है और सरकार के साथ मिलकर कार्य करने का प्रयास करती है।

उन्होंने यह भी बताया कि गढ़वा में आगामी 19 फरवरी को 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह होने वाला है, जिसकी तैयारी में संस्था जुटी हुई है।

शादी समारोह के बाद, संस्था की ओर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि हर गांव और कस्बे से खिलाड़ियों को निकालकर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जा सके।

इस अवसर पर झामुमो नेता तनवीर आलम, रेखा चौबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैदुल्लाह हक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now