ख़बर को शेयर करें।

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): रमना प्रखंड के रोहिला गांव निवासी रामआसरे राम की पत्नी मिला देवी की कैंसर से आकस्मिक मौत के बाद स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं ने शोक जताते हुए आर्थिक रूप से मदद की.

झामुमो नेता मुन्ना प्रसाद व रोहित वर्मा ने बताया कि विधायक अनंत प्रताप देव व पार्टी के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार के परिजनों को सहायता राशि दी है.कार्यकर्ताओं ने बताया कि झामुमो परिवार इस दुख के घड़ी में परिजनों के साथ है.

मौके पर पवन गुप्ता, मुन्ना पासवान, संदीप कुमार,नीरज गुप्ता,अशर्फी राम,सहित कई लोग मौजूद थे.मालूम हो कि मिला देवी पिछले कई दिनों से कैंसर से पीड़ित थी.जिनका आकस्मिक निधन हो गया.