---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

On: January 18, 2025 3:30 PM
---Advertisement---

गढ़वा: सड़क सुरक्षा बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत इंडोर स्टेडियम गढ़वा में द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 में तहत बैडमिंटन मैच के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबधित जानकारी दी गयी। सबको हिट एंड रन और गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के बारे में जानकारी दी गई।

बताया गया कि समाज के बीच के दायरे को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन बहुत जरूरी है। गोल्डन आवर में किसी भी दुर्घटना पीड़ित को बचाने में सोचें नहीं, पुलिस कभी भी आपको किसी की मदद करने के लिए परेशान नहीं कर सकती है। ऐसा गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के द्वारा आपको हक़ मिलता है, जिससे पुलिस और अस्पताल आपसे अनावश्यक पूछताछ नहीं कर सकती है एवं किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रियाओं से आप मुक्त रहेंगे।

गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के तहत किसी भी दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर रुपए 2000 से रुपए 5000 तक से आपको सम्मानित किया जाता है। साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहन कर चलने की बात कही गई एवं दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। यदि ऐसी सतर्कता बरती जाये तो ही आने वाली दुर्घटना को टाला जा सकता है। इस दौरान बताया गया कि दुर्घटना में सिर ही ऐसा अंग है, जिसका इलाज़ संभव नहीं है, इसलिए अपने सिर को बचाने के लिए जब भी गाड़ी को चलाने या गाड़ी में बैठने का मौका मिले हेलमेट के उपयोग में बहाना ना बनाये। ज्ञात हो सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सडक सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा समेत अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now